PARENT EXPERIENCES AND SUCCESS STORIES
महोदया सबसे बड़ी बात मेरी गुड़िया आपके शिक्षण से पहले बहुत ही चिढ़चिढ़ी थी लेकिन अब
वह पहले की अपेक्षा बहुत ही प्रसन्न रहती है। अब कही हुई बातों को समझने लगी है। अब गुडिया बोलने प्रयास करती है।
पहले गुड़िया थोड़ी थोड़ी बातो पर जिद करती थी लेकिन अब बहुत ही कम जिद करती है और अतिशीघ्र ही प्रसन्न हो जाती है।
उसे अब घर से बाहर टहलने से बहुत प्रशन्नता रहती है।
इतने अल्पसमय में जो आपकी शैक्षिक मार्गदर्शन में जो बदलाव हो रहा है वह बहुत ही प्रसन्नता योग्य है।